ई-रिक्शा चालकों के आंदोलन का छठा दिन, समाजवादी पार्टी ने दिया समर्थन, MLC आशुतोष सिन्हा बोले – अखिलेश में प्रदर्शन में हो सकते हैं शामिल
इसी बीच यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण काशी ने बताया कि बुधवार सुबह हजारों की संख्या में ई-रिक्शा चालक शास्त्री घाट से पैदल मार्च करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय, गुरुधाम पहुंचेंगे और अपनी ई-रिक्शा की चाबियां प्रधानमंत्री जी को सौंप देंगे।
प्रवीण काशी ने बताया कि आज रात तीन बजे तक, चालकों के मना करने के बावजूद यातायात प्रशासन ने जबरन ई-रिक्शा को होमगार्ड और टी.आई. के माध्यम से यातायात कार्यालय ले जाकर बिना अनुमति के बारकोड लगवाया। कई चालक अपनी अनभिज्ञता के कारण अपनी गाड़ियों पर स्टीकर लगवा रहे हैं, जबकि दो किलोमीटर के दायरे में वे कितनी ही कमाई कर पाएंगे। इससे बैंक की किश्तें भी नहीं भर पाएंगे। प्रशासन की इस गलती से गलियों में रहना मुश्किल हो जाएगा, जिसके बाद काशी जोन के लोग विरोध में खड़े हो जाएंगे।
अखिल भारतीय ई-रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष के सत्याग्रह को समर्थन देने के लिए समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा भी शास्त्री घाट पहुंचे। उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का समर्थन पत्र प्रवीण काशी को सौंपा। आशुतोष सिन्हा ने कहा कि अगर प्रशासन चालकों की बात नहीं मानता, तो अखिलेश यादव खुद यहां आ सकते हैं।
शास्त्री घाट पर अनशन स्थल पर जिलाध्यक्ष बबलू अग्रहरि, शशिकांत, सोनू गौतम, त्रिलोकी विश्वकर्मा, किशन, सुनील, राहुल, श्याम, रोमी पाठक, अमित, रामबाबू सेठ, विजय जायसवाल, डब्ल्यू यादव, प्रशांत मिश्रा, खान बाबा, सुभाष मौर्या, मेवा लाल पटेल, आजाद, दीपक यादव, वसीम, सुबास यादव, मनीष गुप्ता, संतोष कश्यप, सुजीत, सलीम, आकाश गुप्ता, संदीप चौरसिया, रिंकू चौहान, ओम प्रकाश चौहान, करण कुमार, सुधांशु गुप्ता, अंशु सोनकर, एमडी चांद, दिलशाद सोनू, सुनील सिंह, संदीप मौर्या समेत सैकड़ों ई-रिक्शा चालक मौजूद रहे।