वाराणसी से पिकनिक मनाने मिर्जापुर गए छह सैलानी भलदरिया दरी में बहे, पांच को बचाया, एक की मौत 

मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के बैजू बाबा आश्रम भलदरिया दरी के पास बुधवार की दोपहर पिकनिक मनाने गए वाराणसी निवासी 6 सैलानी झरने में पानी में बहने लगे। इसमें पांच लोगों को बचा लिया गया। वहीं एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। काफी खोजबीन के बाद गोताखोरों ने शव बरामद किया। शव चट्टान में फंसा था।  
 

वाराणसी। मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के बैजू बाबा आश्रम भलदरिया दरी के पास बुधवार की दोपहर पिकनिक मनाने गए वाराणसी निवासी 6 सैलानी झरने में पानी में बहने लगे। इसमें पांच लोगों को बचा लिया गया। वहीं एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। काफी खोजबीन के बाद गोताखोरों ने शव बरामद किया। शव चट्टान में फंसा था।  

वाराणसी के खोजवा मोहल्ला निवासी दिलीप गुप्ता (50 वर्ष), अमित पटेल (40 वर्ष), रजिन्द्र वर्मा (52 वर्ष), वीरेंद्र सिंह (60 वर्ष),  विज्जू जायसवाल (60 वर्ष), आंनद गुप्ता (58 वर्ष) भलदरिया स्थित बैजू बाबा आश्रम के सामने पिकनिक मनाने गए थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि वीरेंद्र सिंह एव आनन्द गुप्ता झरने में नहाने चले गए। वहीं अन्य साथी बैजू बाबा मंदिर के पास भोजन बनाने लगे। इसी बीच अचानक पानी का बहाव तेज होने से स्नान कर रहे दर्जन भर महिला- पुरूष बच्चें सहित अन्य लोग बहने लगे। स्थानीय लोगों ने किसी तरह सबको बचाया। हालांकि, आनन्द गुप्ता पानी के तेज बहाव में फिसल कर चट्टान से नीचे चले गए। 

सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना अहरौरा पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोर/एसडीआरएफ की मदद से तलाश कर डूबे हुए व्यक्ति आनन्द गुप्ता का शव बरामद किया गया। शव चट्टान में फंसा हुआ था। पुलिस शव को बरामद कर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।