नक्खी घाट में बड़ा हादसा, बारावफात के जुलूस में करंट लगने से छह लोग झुलसे, अस्पताल में भर्ती
वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्खी घाट में बारावफात के जुलूस में अचानक करंट लगने से छह लोग झुलस गये हैं। जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, नक्खीघाट क्षेत्र में बारावफात का जुलूस वापस जाते समय रेलवे क्रासिंग के पास एक पिकअप में लगी लोहे की रॉड अचानक रेलवे की इलेक्ट्रिक लाइन से छू गयी। रॉड में करंट उतरने से छह लोग झुलस गये, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गयी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल एम्बुलेंस से सभी को इलाज के लिए कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल भिजवाया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।
एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि सभी का इलाज चल रहा है। सभी की हालत सामान्य है।