काशी में टूरिस्ट पास पर छह सुविधाएं, पर्यटक बाबा विश्वनाथ के दर्शन के साथ सारनाथ लाइट एंड साउंड शो का लेंगे आनंद

काशी में पर्यटकों को टूरिस्ट पास जारी किया जाएगा। इस पर एक साथ छह तरह की सुविधाएं मिलेंगे। पर्यटक श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के साथ ही सारनाथ लाइट एंड साउंड शो का भी आनंद ले सकेंगे। विभाग की पहल से बनारस में टूरिज्म को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। 
 

वाराणसी। काशी में पर्यटकों को टूरिस्ट पास जारी किया जाएगा। इस पर एक साथ छह तरह की सुविधाएं मिलेंगे। पर्यटक श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के साथ ही सारनाथ लाइट एंड साउंड शो का भी आनंद ले सकेंगे। विभाग की पहल से बनारस में टूरिज्म को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। 

स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के अनुसार टूरिस्ट पास के जरिये सभी सुविधाओं को क्लब किया जा रहा है। अभी पीएम मोदी का सिर्फ डेमो पास बना है। आने वाले दिनों में पर्यटकों को भी पास जारी किया जाएगा। यूनिफाइड टूरिस्ट पास के जरिये पर्यटक श्री विश्वनाथ धाम में सुमग दर्शन कर सकेंगे। वहीं गंगा में क्रूज की सवारी और सारनाथ में लाइट व साउंड शो भी देख सकेंगे।  

 

इसके अलावा पर्यटक टीएफसी का भ्रमण कर सकते हैं। वहीं बेनियाबाग पार्किंग और कैंट स्टेशन के एक्सक्लूसिव लाउंज की सुविधा भी मिलेगी। यूनिफाइड टूरिस्ट पास सिस्टम काशी दर्शन और वाराणसी टूरिस्ट वेबसाइट का विकास भुवनेश्वर की सीएसएम तकनीक से किया गया है।