सीर गोवर्धनपुर में स्थिति नारकीय, वार्डवासियों ने पीएम से लगाई गुहार
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शनिवार को प्रस्तावित वाराणसी दौरे की तैयारियों में प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। भव्य रैलियों के लिए विशाल टेंट, तंबू और सजावट पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन, इसी वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 23, सीर गोवर्धनपुर की जनता आज भी गंदे नालों और मल-जल के बीच जीने को मजबूर है।
स्थानीय निवासी अमन यादव और अन्य लोग इस गंभीर समस्या को लगातार उठा रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारियों द्वारा सिर्फ कागजी कार्यवाही और दिखावटी निरीक्षण किए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों की परेशानियां दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।
सीर गोवर्धनपुर के लोगों ने अपील की है कि इस क्षेत्र की दयनीय स्थिति का शासन-प्रशासन संज्ञान लें और अधिकारियों को तत्काल प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दें। जनता का कहना है, "हमें भाषण नहीं, विकास का जमीनी सबूत चाहिए।"