चौबेपुर के छिनौता की घटना की जांच करेगी एसआईटी, दो पक्षों में हुई थी मारपीट, गरमाई राजनीति
वाराणसी। चौबेपुर थाना में पंजीकृत छिनौता मारपीट घटना की जांच एसआईटी करेगी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने इसके लिए अधिकारियों की 6 सदस्यीय समिति गठित की है। छिनौता गांव में दो जातियों के बीच मारपीट हुई थी। इसको लेकर राजनीति गरमा गई है। ऐसे में पुलिस आयुक्त ने घटना की निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है।
छह सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है। इसमें अध्यक्ष अपर पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था, सदस्य पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन, सदस्य पुलिस उपायुक्त (अपराध), सदस्य अपर पुलिस उपायुक्त, वरूणा जोन, सदस्य सहायक पुलिस आयुक्त, कैंट, विवेचक प्रभारी निरीक्षक, चौबेपुर को शामिल किया गया है।
पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिया है कि टीम अध्यक्ष अपने निर्देशन में निष्पक्ष, तथ्यात्मक और गुणवत्तापरक जांच सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि विवेचना में किसी भी प्रकार की लापरवाही या पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।