वाराणसी में कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल होंगी सिराथू विधायक पल्लवी पटेल, बनारस और चन्दौली लोकसभा से पूर्वांचल साधने का प्लान
Feb 15, 2024, 15:24 IST
वाराणसी। कांग्रेस की न्याय यात्रा 17 फरवरी को चंदौली के रास्ते वाराणसी में आयोजित होने वाली है। इसी बीच खबर आ रही है कि राहुल की इस न्याय यात्रा में अपना दल कमेरावादी की नेता और सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल शामिल होंगी।
पल्लवी पटेल वाराणसी के अलावा चंदौली, मिर्ज़ापुर और प्रयागराज में शामिल होंगी। पल्लवी पटेल वाराणसी और चंदौली लोकसभा क्षेत्र में राहुल गांधी के साथ जनसभा में शामिल होंगी।
बता दें कि राहुल गांधी की 16 और 17 फरवरी को चंदौली और वाराणसी में न्याय यात्रा आयोजित होने वाली है। शुक्रवार को सैयदराजा में न्याय यात्रा निकालने के बाद पड़ाव स्थित अवधूत भगवान राम आश्रम में विश्राम करेंगे। इसके बाद शनिवार की सुबह राहुल गांधी की न्याय यात्रा गोलगड्डा से होते हुए काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेगी। इसके बाद राहुल गांधी गोदौलिया पर जनसभा करेंगे।
राहुल गांधी की इस न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर है। कांग्रेस वाराणसी और चंदौली में इस यात्रा के जरिए पूर्वांचल साधने की कोशिश में है।