सिराथू विधायक पल्लवी पटेल पहुंची वाराणसी, जानिये बनारस से चुनाव लड़ने पर क्या दिया जवाब 

सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल रविवार की शाम वाराणसी पहुंची। उन्होंने काशी में शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित नाटक जाणता राजा के मंचन पर सवाल खड़े किए। वहीं बीजेपी पर देश के इतिहास के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने बनारस से चुनाव लड़ने के सवाल पर भी जवाब दिया। 
 

वाराणसी। सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल रविवार की शाम वाराणसी पहुंची। उन्होंने काशी में शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित नाटक जाणता राजा के मंचन पर सवाल खड़े किए। वहीं बीजेपी पर देश के इतिहास के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने बनारस से चुनाव लड़ने के सवाल पर भी जवाब दिया। 

विधायक ने 21 नवंबर से बीएचयू के एम्फी थियेटर में नाटक जाणता राजा के मंचन पर सवाल खड़े किए। आरोप लगाया कि इसमें प्रशासन की सहभागिता है। शिवाजी महाराज को हिंदुत्व से जोड़कर दिखाने का काम बीजेपी कर रही है। भाजपा देश के इतिहास के साथ खिलवाड़ कर रही है। 

उन्होंने कहा कि शिवाजी की सेना में 34 फीसद मुसलमान थे। हलाल सर्टिफिकेशन प्रोडक्ट के बैन पर बोलीं, सरकार को इसे बैन करने से पीछे की वजह को स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व हमे चुनेंगी तो जरूर हम पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। बनारस से चुनाव लड़ूंगी तो अपना 100 प्रतिशत दूंगी। स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान बोलीं कि यदि मंदिर और बौद्ध धर्म में लड़ाई होगी तो मंदिर बहुत पीछे छूट जाएगा।