बलात्कार के घटना की विवेचना में की लापरवाही, सारनाथ थाने के एसआई निलंबित
Mar 15, 2024, 22:08 IST
वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों में हुई कार्यवाही की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि थाना सारनाथ में लगभग साढ़े तीन माह पूर्व एक लड़की के साथ बलात्कार की सनसनीखेज घटना घटित हुई थी, जिसकी विवेचना उप निरीक्षक अजय यादव थाना सारनाथ को सुपुर्द की गई थी।
किन्तु लगभग 100 दिनों का समय व्यतीत हो जाने के बावजूद भी उनके द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। पुलिस आयुक्त ने अजय यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिया।