वाराणसी में मनाई गई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 123वीं जयंती, सुधांशु त्रिवेदी बोले – श्यामा प्रसाद का समर्पण देश को करेगा प्रेरित
वाराणसी। डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती में शामिल होने वाराणसी पहुंचे डॉ० सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी के हिंदू विरोधी बयानों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की मानसिकता ही रही है कि सनातन का विरोध करना। यूपी से लेकर कर्नाटक तक इंडी गठबंधन के लोगों ने सनातन का विरोध किया है।
राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ० सुधांशु त्रिवेदी शनिवार को वाराणसी पहुंचे। यहां वह काशी विद्यापीठ में आयोजित जनसंघ के संस्थापकों में शामिल श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 123 वीं जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। राज्यसभा सांसद के साथ मंत्री विधायक, मेयर व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ० मुखर्जी ने एक देश में दो राज्य, दो संविधान और दो झंडे नहीं रहेंगे, का नारा देकर देश में बड़े परिवर्तन का शंखनाद किया। हम आज उनके आदर्शों पर हम चलने का संकल्प लें और देश की प्रगति में शामिल हों। मातृभूमि के लिए उनका समर्पण और त्याग देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।
काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के गांधी अध्ययन पीठ सभागार में मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि स्वतंत्र भारत के प्रथम राजनेता श्यामा प्रसाद की वजह से कश्मीर भारत का अभिन्न और अटूट अंग बना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सपने को साकार किया।
डॉ० मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र हित में समर्पित किया। 50 के दशक में जनसंघ पार्टी की स्थापना की। जो आज भारतीय जनता पार्टी के रूप में देश में अपना परचम लहराए हुए है। उन्होंने कहा कि वह अपने जीवनकाल में एक सच्चे देशभक्त रहे। 23 साल की उम्र में कोलकाता विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त करके वह सबसे कम उम्र के कोलकाता विश्वविद्यालय के कुलपति रहे।
तमिलनाडु की घटना पर राहुल ने कुछ नहीं कहा: सुधांशु त्रिवेदी
सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हाथरस की दिल दहला देने वाली घटना पर संवेदनशीलता, गंभीरता और परिपक्वता के साथ बात होनी चाहिए। घटना में लोगों की मौत पर सरकार पूरी सतर्कता के साथ काम कर रही है, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि तमिलनाडु में आपकी INDI गठबंधन की सरकार है, वहां जहरीली शराब पीने से 50 से ज्यादा लोग मर गए, आप वहां गए ही नहीं, कोई बयान भी नहीं दिया। इतनी बड़ी-बड़ी घटनाएं हुईं, आपके मुंह से एक भी शब्द नहीं निकला, राजनीतिक लाभ-हानि के लिए ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
राहुल ने कोई नया बयान नहीं दिया: बीजेपी
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी जो बोले हैं, वो नया नहीं बल्कि इनका संगठन ही इस पर प्रेस कॉफ्रेंस कर चुका है। हिंदुत्व के प्रति सुविचारित और एक खतरनाक प्रयोग है, जिसको कांग्रेस और राहुल गांधी कर रहे है। सरकार के दौरान हिन्दू को हिंसक कहा है। कर्नाटक में कार्यकारी अध्यक्ष ने हिन्दू शब्द गंदा का बयान दिया और सरकार में हिंदू आतंकवाद का बयान भी आया था।
दिवंगत नेता सुषमा स्वराज ने 1996 सरकार के दौरान सदन में कहा था दिल्ली के केंद्र में तब तक आपको मान्यता नहीं मिलती जब तक आपको हिंदू होने पर शर्म न हो, राहुल गांधी उसी विरासत के हैं। इस्लाम में चित्र नही होता है, लेकिन राहुल गांधी सदन में अभय मुद्रा बता दिए। मुस्लिम पर्सनल लॉ और जमायते हिंद को इस पर ध्यान नहीं आया।