‘मिर्जापुर-3’ की रिलीज़ से पहले श्वेता त्रिपाठी पहुंची मां गंगा की शरण में, आरती देख मां जाह्नवी से मांगा सफलता का वरदान
Updated: Jun 26, 2024, 21:16 IST
वाराणसी। मिर्जापुर वेब सीरीज के तीसरे सीजन की रिलीज़ से पहले एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी बुधवार को काशी पहुंची। यहां वह दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की ओर से होने वाली आरती में शामिल हुईं।
मां गंगा की आरती देख एक्ट्रेस मंत्रमुग्ध हो गईं। उन्होंने मां गंगा से वेब सीरीज की सफलता के लिया आशीर्वाद मांगा। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव द्वारा प्रसाद देकर स्वागत किया गया।
बता दें कि ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज की दुनिया का किंग मानी जाती है। इसका पहला सीजन 2018 में, दूसरा सीजन 2021 में व तीसरा सीजन 5 जुलाई 2024 को रिलीज़ होना है। इसे लेकर फैंस लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे थे। इसकी अधिकतर शूटिंग वाराणसी व आसपास के जिलों में हुई है।