काशी विश्वनाथ धाम में मां अन्नपूर्णा जयंती पर वैदिक मंत्रों के बीच हुई श्री यंत्र पूजा
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में मां अन्नपूर्णा की जयंती के पावन अवसर पर भक्तिभाव और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण श्री यंत्र की विशेष पूजा-अर्चना संपन्न हुई। धाम में आयोजित इस अनुष्ठान में कुमकुम, हल्दी और शास्त्रनामों के उच्चारण के साथ परंपरागत विधि-विधान के अनुसार पूजा की गई।
पूजा के दौरान मंदिर के शास्त्रियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच माता अन्नपूर्णा से विश्व कल्याण, समृद्धि, अन्न-वैभव और जन-जीवन में पोषण की भावना को सुदृढ़ करने की प्रार्थना की। वैदिक विधि के अनुसार दीप प्रज्वलन, पुष्पांजलि, नैवेद्य अर्पण तथा श्री यंत्र का अभिषेक किया गया। पूरे धाम में मंत्रध्वनि और पूजा-विधि के बीच पवित्रता और शांति का वातावरण व्याप्त रहा।
कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं ने मां अन्नपूर्णा के दिव्य स्वरूप का दर्शन कर स्वयं को धन्य महसूस किया। भक्तों ने श्री यंत्र की इस विशेष पूजा को धाम में सौभाग्य, सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक उन्नति का प्रतीक बताया।