श्री काशी विश्वनाथ धाम: माथे पर त्रिपुंड, गले में रुद्राक्ष की माला, सनातनी वेशभूषा में धाम में नजर आ रहे पुलिसकर्मी

 

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में पुलिसकर्मी अब पुजारियों के वेश में दर्शनार्थियों को दर्शन पूजन करा रहे हैं। माथे पर त्रिपुंड, गले में रुद्राक्ष की माला और सनातनी वस्त्र पहने पुलिसकर्मियों को देखकर हर श्रद्धालु सुखद अनुभव प्राप्त कर रहा था। इसके अलावा महिला पुलिसकर्मी भी सलवार कमीज में नजर आ रहीं थी। 

दरअसल, काशी विश्वनाथ धाम में दर्शनार्थियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही कई बार श्रद्धालुओं से बदतमीजी की भी शिकायतें आ रही थी। जिसे देखते हुए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सहयोग के लिए परिसर के भीतर पुजारी के वस्त्रों में पुलिसकर्मियों को लगाने का निर्देश दिया था। जिसके लिए बुधवार से शुरुआत भी कर दी गई। 

काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए यह नया प्रयोग है। गर्भगृह में एक महिला और एक पुरुष पुलिसकर्मी की ड्यूटी पुजारी के वेश में लगाई गयी है। उनके सहयोग में एक-एक महिला व पुरुष पुलिसकर्मी सादे वेश में भी लगाए गये हैं। इससे पहले वर्ष 2018 में गर्भगृह में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों के लिए धोती और कुर्ता का ड्रेसकोड लगाया गया था, लेकिन इसे कुछ ही दिनों में इस आदेश को वापस ले लिया गया। 

एडीएम शंभू शरण सिंह ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में यह एक नई पहल की गयी है। अक्सर दर्शनार्थियों की पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायत रहती थी। जिसे देखते हुए धाम में नो टच पालिसी लागू की गयी है। जिसके तहत कोई भी पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं को टच नहीं करेगा और उनका सहयोग करेगा। सभी पुरुष पुलिसकर्मियों को सनातनी वेशभूषा व महिलाओं को साड़ी में तैनात किया गया है।