श्री काशी विश्वनाथ धाम: गर्मी पर भारी पड़ रही आस्था, 3 महीने में 1.81 करोड़ भक्तों ने काशीपुराधिपति के दरबार मे लगाई हाजिरी

 
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद से दर्शनार्थियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यहां श्रद्धालुओं की संख्या दिन-प्रतिदिन नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। 

त्योहार तो छोड़िए, आम दिनों में भी यहां पर श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है। वहीं त्योहारों पर यहां पर लाखों की संख्या में भक्त बाबा के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं। हालांकि इतनी बड़ी संख्या में भक्तों के आगमन के बावजूद श्री विश्वनाथ कॉरिडोर में जगह की कोई कमी नहीं हुई है। 

इसी बीच श्री काशी विश्वनाथ धाम के ओर से विगत तीन माह में भक्तों  के आगमन के आंकड़े जारी किए गए हैं। यहां मार्च से अब तक कुल 18,150,686 भक्तों ने दर्शन पूजन किए हैं। ये आंकड़े केवल 20 मई तक के हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, श्री काशी विश्वनाथ धाम में मार्च में 9563432, अप्रैल में 4,988,040 भक्त और मई महीने में 20 मई तक 3599214 भक्तों ने दर्शन किए हैं। बताया जा रहा है कि अप्रैल और मई में प्रचंड धूप के कारण भक्तों की संख्या में थोड़ी कमी आई है, लेकिन बावजूद इसके केवल अप्रैल में लगभग 50 लाख भक्तों के दर्शन करना अपने आप में यह सिद्ध करता है कि गर्मी पर लोगों की आस्था भारी पड़ रही है। 

विगत दिवस धाम में पधारने वाले दर्शनार्थियों की संख्या- 

18 मई 2024 - 207247
19 मई 2024 - 279468
20 मई 2024 - 302173