मौनी बाबा आश्रम में शिवमणि ने किया दर्शन पूजन, ड्रम बजाकर गुरुदेव से मांगा आशीर्वाद
Updated: Apr 28, 2024, 16:51 IST
वाराणसी। लक्सा स्थित मौनी बाबा आश्रम में रविवार को प्रसिद्ध ड्रम वादक शिवमणि ने दर्शन पूजन किया। जहां उन्होंने महात्रिपुरसुन्दरी स्वरूपा का अभिषेक एवं पूजन किया।
इसके उपरांत उन्होंने ड्रम बजाकर गुरूदेव महाराज को समर्पित कर आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उनका स्वागत ट्रस्टी मोहन लाल, व्यवस्थापक धीरेन्द्र शर्मा, शिवहरी शर्मा, लोकेश शर्मा, सोमनाथ विश्वकर्मा अन्य लोगों के द्वारा किया गया।