हर हर महादेव के जयकारे लगाकर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने व्यासजी तहखाने का किया झांकी दर्शन
शिव सेना प्रमुख अजय चौबे ने कहा कि आज हम सभी शिव भक्त व्यासजी के तहखाने में पूजा करने जा रहे हैं। हमारे आराध्य की पूजा अर्चना पुन: शुरू हो गई है। हम सभी संगठन के लोग भी आज उनका दर्शन करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम मंदिर प्रशासन की व्यवस्था के अनुसार ही दर्शन पूजन करेंगे जैसे सभी आम भक्ति करते हैं।
पुलिस ने शांतिपूर्वक दर्शन करने की दी हिदायत
शिवसेना के इस कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन गोदौलिया से चौक पर अलर्ट दिखी। सभी कार्यकर्ताओं को गेट नं० 1 से प्रवेश कराया गया। एसीपी प्रज्ञा पाठक ने शिव सेना के कार्यकर्ताओं को हिदायत दी है कि शांतिपूर्ण तरीके से ही आप सभी दर्शन-पूजन मंदिर प्रशासन के नियमों के अनुसार ही करेंगे।
अब तक एक लाख श्रद्धालुओं ने किया व्यासजी के तहखाने का झांकी दर्शन
बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं में व्यासजी के तहखाने में रखे विग्रहों के दर्शन करने की उत्सुकता सबसे अधिक रही। हर कोई पहले बाबा का दर्शन करने के बाद सीधे मंदिर परिसर में विराजमान नंदी के पास से ही तहखाने के दर्शन के लिए पहुंच रहा पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं। इस दौरान अजय तिवारी, धनंजय, बनारसी, कपिल शर्मा, अंशु केशरी, प्रदीप पाण्डेय समेत कई लोग मौजूद रहे।