देश के 343 केंद्रों पर होगी संस्कृत विश्वविद्यालय के शास्त्री-आचार्य की परीक्षा, 48 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए देश भर में 343 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। 25 जून से दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें 48 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। वार्षिक परीक्षा की तैयारी में विश्वविद्यालय प्रशासन जुटा हुआ है।
25 जून से शुरू होने वाली परीक्षा में 2024 वर्षीय प्रथमा, पूर्व मध्यमा, उत्तर मध्यमा, शास्त्री द्वितीय व तृतीय खंड और शास्त्री द्वितीय सेमेस्टर के सत्र 2023-2026 की परीक्षाएं होंगी। शास्त्री तृतीय सेमेस्टर सत्र 2022-2025, आचार्य द्वितीय सेमेस्टर 2023-2025, आचार्य चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2022-2024 के संस्थागत, व्यक्तिगत, भूतपूर्व, बैक व श्रेणी सुधार एवं एक विषयक परीक्षाएं होंगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा दो पालियों में 25 जून से शुरू होगी। 22 जून से परीक्षा सामग्री व गोपनीय थैलों का वितरण किया जाएगा। आंतरिक उड़ाका दल की टीमें इसकी निगरानी करेंगी।