बाबा विश्वनाथ मंदिर में मां अन्नपूर्णा व शनिदेव को लगा 56 भोग, भव्य हुआ अन्नुकूट श्रृंगार 

 
वाराणसी। देवधि देव महादेव की नगरी काशी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में धूम धाम से अन्नकूट महोत्सव (Annakoot Festival) मनाया गया। 5 दिवसीय अन्नकूट महोत्सव के आखिरी दिन मंगलवार को विश्वनाथ धाम (Vishwanath Dham) में मां अन्नपूर्णा (Annapurna)और शनिदेव को 56 प्रकार के भोग लगाए गए। 
धनतेरस से शुरू हुए अन्नकूट महोत्सव के आखिरी दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां अन्नपूर्णा और शनिदेव के दर्शन के लिए बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। दो वर्ष पूर्व कनाडा से लाए गए मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा का भक्तों ने दर्शन कर विधि विधान से पूजन किया।
बाबा श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि बाबा मां अन्नपूर्णा की अलौकिक झांकी सजा कर अनेको प्रकार के मिष्ठान आदि का भोग लगाया गया है। जो भक्तो में वितरित किया जाएगा। मंगलवार को तड़के सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ रही है। वही मां अन्नपूर्णा के मंदिर में भक्तो की उमड़ी भीड़ को सुगम दर्शन करवाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन की टीम जुटी हुई है।
<a href=https://youtube.com/embed/rdTBUsdvm20?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/rdTBUsdvm20/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">