मकान हादसे में घायलों से मिलने मंडलीय अस्पताल पहुंचे शहर-ए-मुफ़्ती, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

 

वाराणसी। चौक थाना क्षेत्र के खोवा गली में सोमवार को भोर में जर्जर मकानों के गिरने से हादसे में घायल लोगों से गुरुवार को शहर के मुफ्ती ए बनारस अब्दुल बातिन नोमानी मिलनेपहुंचे। कबीर चौरा स्थित श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय मे उन्होने ईमरजेंसी वार्ड मे भर्ती सभी घायलों से एक एक कर मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना व सभी घायलों को फल वितरीत किया। 

अब्दुल बातिन नोमानी ने घायलों की देख रेख कर रहे चिकित्सकों से कहा कि संकट के इस घड़ी में समर्पण की भावना के साथ मरीजों की सेवा करना ही सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने घायलों को इस दु:ख की घड़ी मे हर संभव मदद करने के लिए आश्वस्त किया। घायलों से मुलाकात के पश्चात शहर मुफ्ती ए बनारस अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा कि काशी गंगा जमुनी तहजीब का शहर है। इस हादसे से हम सभी दुखी हैं। 

बातिन ने कहा कि मैं सभी घायलों के प्रति अल्लाह से दुआ करता हूं कि सभी घायल जल्द स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे एवं काशी मे उन्नती, लोक कल्याण, खुशहाली अमन चैन बना रहे। घायलों से मिलने वालों में प्रमुख रूप से जमीयत उलमा के अध्यक्ष मौलाना अब्दुला नासिर, अब्दुला फैशल, हाजी इस्तियाक अहमद, डॉ. मोहम्मद अकबर, इशरत उस्मानी, शमशेर अली, अब्दुल नासिर, अंजुमन इंतेजामिया के सदस्य शमशेर अली, सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा (विश्वकर्मा), जावेद अंसारी, दिलशाद अहमद, शमीम अंसारी, आदि लोग उपस्थित रहे।