रोहनिया में 13 वार्डों में 1400 करोड़ की सीवर परियोजना, शासन को भेजा प्रस्ताव
वाराणसी। नगर निगम के नवविस्तारित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में रोहनियां विधानसभा क्षेत्र के 13 नव विस्तारित वार्डों की दशा और दिशा बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। महापौर अशोक तिवारी की पहल पर जलनिगम ने इन क्षेत्रों में सीवर नेटवर्क विकसित करने के लिए लगभग 1400 करोड़ रुपये का विस्तृत प्रस्ताव शासन को भेजा है। शासन से स्वीकृति मिलते ही निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी और इसके बाद जमीनी स्तर पर कार्य आरंभ होगा।
नगर निगम का उद्देश्य प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के शहरी विस्तार वाले इलाकों में भी मुख्य शहर की तरह आधुनिक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसी सोच के तहत रोहनियां विधानसभा के कंदवा, करौंदी, डाफी, सुसुआही, नासिरपुर, चितईपुर, भगवानपुर, छित्तूपुर, कंचनपुर, ककरमत्ता, लहरतारा, शिवदासपुर और मंडुवाडीह क्षेत्रों के लिए सीवर परियोजना की योजना बनाई गई है। यह परियोजना आगामी 30 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।
इन क्षेत्रों में अनियोजित कॉलोनियों के तेजी से विस्तार के कारण सीवर और ड्रेनेज की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। बरसात के मौसम में जलभराव आम समस्या बन जाती है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जलनिगम द्वारा तैयार की गई डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) में मुख्य सीवर लाइन के साथ-साथ मोहल्लों के अंदर ब्रांच लाइनों के निर्माण का भी प्रावधान किया गया है, ताकि हर घर तक व्यवस्थित सीवर व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
1400 करोड़ रुपये की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के धरातल पर उतरने से लगभग तीन लाख की आबादी को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है। सीवर नेटवर्क स्थापित होने से सड़कों पर बहने वाले गंदे पानी से राहत मिलेगी, जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान होगा और संक्रामक बीमारियों के खतरे में भी उल्लेखनीय कमी आएगी। इसके साथ ही स्वच्छता और स्वास्थ्य स्तर में भी सुधार होगा।
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि शासन से बजट की हरी झंडी मिलते ही निविदा प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। नगर निगम का लक्ष्य है कि नव विस्तारित वार्डों को भी सुव्यवस्थित सीवर, बेहतर ड्रेनेज और आधुनिक शहरी सुविधाएं मिलें, जिससे रोहनियां विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके।
महत्वपूर्ण तथ्य
रोहनियां विधानसभा के 13 नव विस्तारित वार्डों में सीवर लाइन बिछाने का काम होगा। इनमें प्रमुख रूप से कंदवा, सुसवाही, चितईपुर, डाफी, करौंदी आदि इलाके में होगा काम। इसकी अनुमानित लागत 1400 करोड़ रुपये है। लगभग तीन लाख की आबादी लाभान्वित होगी।