वाराणसी में तीन दिनों तक मनाया जाएगा सेवा सुशासन कार्यक्रम, शहर में आएंगे कई VVIP, कई स्थानों पर रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले पढ़ें ज़रूरी खबर

 
route diversion
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में आयोजित कार्यक्रमों के तहत कटिंग मेमोरियल मैदान, वाराणसी में भी भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के कई VVIP के आगमन को ध्यान में रखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने विशेष रूट डायवर्जन प्लान लागू करने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था मंगलवार से गुरुवार तक प्रभावी रहेगी।

तीन दिनों में उपमुख्यमंत्री और कई VVIP आगमन और कार्यक्रम स्थल भ्रमण के दौरान शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंध लागू रहेगा। इसके तहत हिमांशु मोड़ तिराहा, पुलिस लाइन चौराहा, गोलघर कचहरी, भोजूबीर तिराहा, सर्किट हाउस, जेपी मेहता तिराहा, मिंट हाउस तिराहा और अंधरापुल समेत अन्य मार्गों पर वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित कर वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा।

प्रमुख डायवर्जन व्यवस्था:

•    हिमांशु मोड़ तिराहा से पुलिस लाइन चौराहा की ओर जाने वाले वाहन दीनदयाल अस्पताल रोड से डायवर्ट किए जाएंगे।
•    पुलिस लाइन चौराहा से चौकाघाट और अर्दली बाजार की ओर यातायात मोड़ा जाएगा।
•    गोलघर कचहरी से पुलिस लाइन की ओर जाने वाले वाहनों को एलटी कॉलेज रोड की ओर भेजा जाएगा।
•    भोजूबीर तिराहा से सर्किट हाउस की ओर यातायात को गिलट बाजार तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
•    अंधरापुल से आने वाले वाहन इंडिया होटल चौराहा/एयरफोर्स चौराहा से नेहरू पार्क और शारदा मोटर ट्रेनिंग तिराहा की ओर मोड़े जाएंगे।

यहां होगी पार्किंग

कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहनों को टकसाल सिनेमा की पार्किंग में खड़ा किया जाएगा, जबकि प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के वाहन छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान के गेट के सामने स्थित पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।

यातायात पुलिस की अपील

यातायात पुलिस ने नागरिकों से रूट डायवर्जन का पालन करने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अत्यावश्यक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचने की योजना पहले से बना लें।