राजातालाब थाने के सामने खडा सीज ट्रक चोरी, पुलिस महकमे में मची खलबली, बाद में पकड़ाए ड्राइवर-खलासी
वाराणसी। राजातालाब थाना के सामने खड़ा कराया गया सीज ट्रक चोरी हो गया। इससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिस ने बाद में ड्राइबर व खलासी को गिरफ्तार कर चोरी हुई ट्रक बरामद कर लिया। दो अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
खनन निरीक्षक दिनेश मोदी ने डस्ट लदे इस ट्रक को पकड़कर चार मई को राजातालाब थाना पुलिस की सुपुर्दगी में सौंपा था। ट्रक को थाना के बाहर खड़ा कराया गया था। ट्रक अचानक थाने के बाहर से गायब हो गया। इसकी जानकारी होते ही पुलिसकर्मियों के हांथ-पांव फूल गए। हेडमोहर्रिर दिनेश कुमार सरोज ने ट्रक के गायब होने की रिपोर्ट अपने ही थाने में दर्ज कराई।
थानाध्यक्ष सुमित्रा देवी ने बताया कि ट्रक गायब हुआ था, लेकिन बाद में बरामद कर लिया गया। ड्राइवर व खलासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मामले में दो अज्ञात पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।