महाशिवरात्रि पर बढ़ाई जाएगी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा, ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी, अन्य जनपदों की फोर्स होगी तैनात
वाराणसी। महाशिवरात्रि पर श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा अभेद्य होगी। सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे के जरिये कारिडोर की निगरानी की जाएगी। वहीं वाराणसी समेत अन्य जनपदों की फोर्स तैनात रहेगी। इस दौरान सादे वेश में खुफिया विभाग के जवान भी तैनात रहेंगे। कमिश्नरेट पुलिस ने इसका खाका तैयार कर लिया है।
पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने कहा कि महाशिवरात्रि को लेकर विस्तृत तैयारी की जा रही है। ट्रैफिक को लेकर भी डायवर्जन प्लान बनाया जा रहा है। महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। ऐसे में पुलिस अलर्ट है। फोर्स की डिमांड की गई है। मंदिर प्रशासन व जिला प्रशासन के साथ मिलकर इसको अच्छे से संपादित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि धाम की सुरक्षा में पुलिस के साथ ही एलआइयू व पैरामिलिट्री भी तैनात रहेगी। जहां जिस तरह की जरूरत होगी, वहां उस तरह से ड्यूटी लगाई जाएगी। श्री काशी विश्वनाथ धाम समेत काशी के अन्य शिवालयों की सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता रहेगी।