अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले काशी में भी सुरक्षा व्यवस्था हुई तगड़ी, शाम को चला जबरदस्त चेकिंग अभियान
वाराणसी। भगवान श्री राम मंदिर लोकार्पण और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर बनारस में सिगरा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों रोडवेज़, कैंट स्टेशन आदि जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एसीपी चेतगंज नीतू, सिगरा थाना प्रभारी व पुलिस के अन्य अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था परखी।
अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने निर्देश पर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर जांच पड़ताल की। स्टेशन पर पुलिस को इतनी बड़ी संख्या में डॉग स्क्वायड के साथ देख लोग अचरज में पड़ गए। लेकिन पुलिस की जांच पड़ताल में जब उन्हें रूटीन चेकिंग की बात पता चली, तब लोगों ने राहत की सांस ली।
पुलिस के अधिकारियों ने स्टेशन के आसपास होटल वगैरह में रह रहे किरायेदारों का भी सत्यापन किया। उन्होंने बाकायदा रजिस्टर वगैरह भी चेक किया। इस दौरान होटलों को खास हिदायत दिया कि किसी भी प्रकार के अफवाह में लोग ना पड़ें। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि देखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
एसीपी चेतगंज नीतू ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग चल रही है। यह चेकिंग अभी गणतंत्र दिवस तक चलेगी। शहर में पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने को तत्पर है।
देखें तस्वीरें -
देखें विडियो -