जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, वाराणसी में बढ़ी सतर्कता, चला व्यापक चेकिंग अभियान   

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। खासतौर से देश के प्रमुख धार्मिक नगरी काशी, मधुरा और अयोध्या में सतर्कता बढ़ा दी गई है। खासतौर से बस स्टेशन, रोडवेज, कैंट रेलवे स्टेशन के साथ ही घाटों और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की जांच की गई। 
 

वाराणसी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। खासतौर से देश के प्रमुख धार्मिक नगरी काशी, मधुरा और अयोध्या में सतर्कता बढ़ा दी गई है। खासतौर से बस स्टेशन, रोडवेज, कैंट रेलवे स्टेशन के साथ ही घाटों और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की जांच की गई। 

अयोध्या, मथुरा-काशी समेत अन्य प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है। ऐसे में एडीसीपी काशी सरवणन टी और एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने पुलिस बल के साथ शहर में भ्रमण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था देखी। वहीं मातहतों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। 

पुलिस अधिकारियों ने सभी स्थलों पर चेकिंग बढ़ाए जाने के साथ ही संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा प्रबंध और चाक-चौबंद कर दिया गया है। वहीं देर रात रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड और कई होटलों में चेकिंग हुई। पुलिस ने होटल संचालकों को भी सख्त हिदायत दी।