‘मतदान संग कानून व्यवस्था पर नजर रखेंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट’ जिलाधिकारी बोले – गंभीरता से लें प्रशिक्षण

 

वाराणसी। लोकसभा चुनाव को पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है और एक-एक बिंदुओं पर गहन अध्ययन करते हुए उसे दूर करने के अभी से प्रयास किये जा रहे हैं। इसके तहत ही जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान कराने के साथ ही कानून व्यवस्था पर भी गहरी नजर रखेंगे।

शनिवार को आयुक्त सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ट्रेनिंग कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने मतदान में विशेष रूप से उन नियमों और कार्यों को चिह्नित करते हुए सावधान किया, जहां गलती करने की संभावना अधिक होती है। इसके अलावा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि वे गम्भीरता से ट्रेनिंग लेने के साथ ही नियमों की पूरी-पूरी जानकारी रखें, जिससे मतदान में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। 

उन्होंने ट्रेनिंग में सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मतदान के दौरान आने वाली हर सम्भावित समस्याओं को देखने और उनके निदान के उपाय को बारीकी से समझाया। ट्रेनिंग में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी, एडीएम वित्त राजस्व, एडीएम प्रशासन, सभी एआरओ सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।