सपा नेता के घर फायरिंग करने वाला दूसरा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, घेराबंदी से चंगुल में आया, एक लाख का ईनाम था घोषित
Updated: Jul 16, 2024, 18:21 IST
वाराणसी। दशाश्वमेध थाना अंतर्गत मीरघाट क्षेत्र में 30 जून को सपा नेता विजय यादव के घर फायरिंग करने वला दूसरा आरोपी भी पकड़ा गया। पियरी चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह ने घेराबंदी कर आरोपी शिवम को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी काशी जोन ने उसके ऊपर एक लाख का ईनाम घोषित किया था।
हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच, थाना पुलिस और स्पेशल टीमें लगाई गई थी। विजय यादव के ओर से जो मुकदमा दर्ज कराया गया था, इसमें शिवम शर्मा का भी नाम शामिल था।
इससे पहले इस मामले से जुड़े आरोपी साहिल ने कोर्ट में सरेंडर किया था। जिसकी पुलिस को कानो-कान भनक तक नहीं लगी थी। जबकि पुलिस से बचते हुए सुजाबाद निवासी अतुल यादव उर्फ़ साहिल कोर्ट पहुंच गया था।