मुंबई में स्क्रिप्ट, पटना में दिखाया सेट, बनारस में 2.83 करोड़ की ठगी
वाराणसी। बड़े बजट और नामी कलाकारों वाली मल्टीप्लेक्स रिलीज फिल्म का झांसा देकर 2.83 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी की इस सुनियोजित साजिश में स्क्रिप्ट मुंबई में लिखी गई, फिल्म का सेट पटना में दिखाया गया और निवेशकों से पैसा बनारस में ऐंठ लिया गया। पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है और आरोपियों के संभावित ठिकानों का लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है।
ठगी का शिकार बने कर्नाटक निवासी गुरुप्रसाद के अनुसार फिल्म निर्माण में बड़ा मुनाफा दिलाने का लालच दिया गया। बताया गया कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही इसे मल्टीप्लेक्स में रिलीज किया जाएगा। आरोपियों ने पहले मुंबई में मुलाकात कर स्क्रिप्ट और कहानी दिखाई, इसके बाद पटना ले जाकर फिल्म का सेट और शूटिंग की तैयारी दर्शाई।
आरोपियों ने बनारस बुलाकर निवेशक से किश्तों में कुल 2.83 करोड़ रुपये ट्रांसफर करा लिए। रकम मिलने के बाद न तो शूटिंग शुरू हुई और न ही किसी तरह की फिल्म से जुड़ी गतिविधि सामने आई। जब पीड़ित ने संपर्क करने की कोशिश की तो आरोपी टालमटोल करने लगे।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच के आधार पर यह पूरी तरह से ठगी का मामला प्रतीत हो रहा है। आरोपियों के बैंक खातों, लेन-देन और लोकेशन की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।