कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर के वैज्ञानिक डॉ. राहुल सिंह को मिला बेस्ट केवीके साइंटिस्ट अवार्ड
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र स्थित कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर के युवा कृषि वैज्ञानिक डॉ. राहुल कुमार सिंह को बेस्ट केवीके साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किए गया।
इंडियन सोसाइटी ऑफ एक्सटेंशन एजुकेशन व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के कृषि शोध संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में उपस्थित मुख्य अतिथि आईसी एआर भारत सरकार के उपमहानिदेशक डॉक्टर यूएस. गौतम व कर्नाटक प्रदेश के कृषि मंत्री चिल्लवरया स्वामी द्वारा डॉ. राहुल कुमार सिंह को बेस्ट साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सीईओ डॉ. डलवाई कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय बंगलुरू के कुलपति डॉ. सुरेशा उपस्थित रहे। डॉ. राहुल को यह पुरस्कार कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा सटीक नवीनतम कृषि तकनीकी जानकारी को किसानों के बीच पहुंचाने में अहम भूमिका के लिए दिया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व केंद्र अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र रघुवंशी, कृषि वैज्ञानिक डॉ. नवीन, डॉ. अमितेश, डॉ. श्रीप्रकाश, डॉ. मनीष, डॉ. प्रतीक्षा सिंह सहित क्षेत्रीय किसानों ने अवॉर्डी डॉ. राहुल सिंह को बधाई दी है।