वाराणसी में इंटर तक के स्कूल बंद, ठंड और घने कोहरे के मद्देनजर शासन का निर्देश 

जिले में शीतलहर और घना कोहरे होने के मद्देनजर इंटर तक के स्कूलों को पांच जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजा है। उन्होंने आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। 
 

वाराणसी। जिले में शीतलहर और घना कोहरे होने के मद्देनजर इंटर तक के स्कूलों को पांच जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजा है। उन्होंने आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। 

 

शिक्षा निदेशक ने पत्र में कहा है कि प्रदेश में शीतलहर और घना कोहने होने के दृष्टिगत समस्त प्रकार के माध्यमिक स्कूलों/अन्य समस्त बोर्डों के विद्यालयों में तीन जनवरी से पांच जनवरी तक अवकाश रहेगा।