फिर बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, जानिए कब तक बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल 

 
वाराणसी। जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड, कोहरा और शीतलहर को देखते हुए शनिवार 19 जनवरी तक कक्षा आठवीं तक के विद्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। वाराणसी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए ये जानकारी दी है।

पहले यह आदेश 17 जनवरी तक था। अब ठंड को देखते हुए इसे आगे बढ़ा दिया गया है। आदेश के मुताबिक, वाराणसी में कड़ाके की ठंड एवं घने कोहरे व शीतलहर में लगातार वृद्धि को देखते हुए कक्षा 1 से 8वीं तक सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड सहित अन्य बोर्ड के समस्त विद्यालयों में 19 जनवरी 2024 तक शीतावकाश घोषित किया जाता है।