बीच सड़क खड़ी थी स्कूल बसें, लग रहा था जाम, नगर निगम ने 15 वाहनों का कराया चालान, मचा हड़कंप

 
वाराणसी। नगर निगम ने सड़क पर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को सारनाथ और आशापुर क्षेत्रों में मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से खड़ी 15 बड़ी बसों का चालान कराया। यह कार्रवाई नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर की गई।

दरअसल, नगर आयुक्त को शिकायत प्राप्त हुई थी कि होटल संचालकों द्वारा अपनी बसों को मुख्य मार्ग पर खड़ा कर दिया गया है, जिससे आम लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर उन्होंने सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

सहायक नगर आयुक्त ने यातायात पुलिस के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लगभग 15 बसें मुख्य सड़क पर अवैध रूप से खड़ी थीं। मौके पर ही सभी बसों का चालान किया गया और उन्हें हटवाकर मार्ग को साफ कराया गया।

नगर आयुक्त ने सभी वाहन संचालकों को कड़ी चेतावनी दी है कि वे अपने वाहन मुख्य मार्ग पर खडेी न करें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव ने बताया कि भेलूपुर शंकुलधारा मार्ग पर भी इसी तरह की अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही हैं। जल्द ही उस मार्ग पर भी कार्रवाई की जाएगी।