Sawan 2025 : सावन के पहले सोमवार को विश्वनाथ धाम में उमड़ेंगे शिवभक्त, एडवांस तकनीकी के ड्रोन से निगरानी, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे सुरक्षाबल

सावन के पहले सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में लाखों की संख्या में शिवभक्त दर्शन को आएंगे। ऐसे में प्रशासन अलर्ट हो गया है। एडवांस तकनीकी के ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिये कॉरिडोर और काशी विश्वनाथ क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। वहीं सादे वेश में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। 
 

वाराणसी। सावन के पहले सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में लाखों की संख्या में शिवभक्त दर्शन को आएंगे। ऐसे में प्रशासन अलर्ट हो गया है। एडवांस तकनीकी के ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिये कॉरिडोर और काशी विश्वनाथ क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। वहीं सादे वेश में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। 

एपीसी अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि पवित्र सावन मास में लाखों श्रद्धालुओं के बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए काशी आने की संभावना है। ऐसे में सुरक्षा, सुगमता और व्यवस्था तीनों मोर्चों पर सशक्त इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मैदागिन से पांडेय हवेली तक का क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। कई प्रमुख स्थानों पर डायवर्जन प्वाइंट्स  बनाए गए हैं ताकि ट्रैफिक सुचारू रूप से संचालित हो। गोदौलिया चौराहे पर खोया-पाया केंद्र और श्रद्धालुओं के सामान जमा कराने की व्यवस्था की गई है।

फोर्स और निगरानी के पुख्ता इंतजाम
सुरक्षा के लिए वाराणसी में बाहरी जनपदों से अतिरिक्त फोर्स मंगाई गई है। पीएसी और सीआरपीएफ की एक-एक कंपनियां तैनात की गई हैं। साथ ही, एरिया सर्विलांस के लिए एडवांस वर्जन के ड्रोन से निरंतर निगरानी की जा रही है। मंदिर परिसर, गोदौलिया चौराहा, मैदागिन, भेलूपुर सहित प्रमुख स्थलों को सीसीटीवी कैमरों से पूरी तरह कवर किया गया है।

महिलाओं की सुरक्षा विशेष प्राथमिकता
महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर सिविल ड्रेस में महिला और पुरुष पुलिस बल को भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में तैनात किया गया है। सोशल मीडिया की निगरानी के लिए विशेष टीमें 24 घंटे सक्रिय हैं। प्रशासन का उद्देश्य है कि सावन में श्रद्धालुओं को न केवल भक्ति का अनुभव हो, बल्कि सुरक्षा और सुविधा का भी अहसास मिले।