Sawan 2024 : चौथे सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में 3.29 लाख भक्तों ने लगाई हाजिरी, दर्शन कर बाबा का लिया आशीर्वाद 

सावन के चौथे सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। कुल 3 लाख 29 हजार 107 श्रद्धालु बाबा के दर्शन व जलाभिषेक के लिए पहुंचे। चौथे सोमवार को बाबा का रुद्राक्ष श्रृंगार किया गया। बाबा ने विशिष्ट स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिया। देर रात तक भक्तों की लाइन लगी रही। भीड़ के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट रहा। 
 

- बाबा के दर्शन को भोर से ही भक्तों की लगी रही लाइन 
- चौथे सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ का हुआ रुद्राक्ष श्रृंगार
- देर रात तक लगी रही लाइन, भीड़ के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट 

वाराणसी। सावन के चौथे सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। कुल 3 लाख 29 हजार 107 श्रद्धालु बाबा के दर्शन व जलाभिषेक के लिए पहुंचे। चौथे सोमवार को बाबा का रुद्राक्ष श्रृंगार किया गया। बाबा ने विशिष्ट स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिया। देर रात तक भक्तों की लाइन लगी रही। भीड़ के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट रहा। 

सावन सोमवार को दर्शन के लिए रविवार की रात से ही भक्त पहुंच गए। भोर में मंगला आरती के बाद दर्शन शुरू हुआ। इस दौरान काशी विश्वनाथ कारिडोर व पूरा क्षेत्र हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजता रहा। दिन चढ़ने के साथ ही दर्शनार्थियों की संख्या भी बढ़ती चली गई। दोपहर तीन बजे तक दो लाख से अधिक भक्तों ने दर्शन किया था। रात में शयन आरती तक दर्शन-पूजन चला। उस समय तक 3.29 लाख भक्तों ने बाबा का दर्शन किया। 

सावन के चौथे सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ का रुद्राक्ष श्रृंगार किया गया। बाबा ने विशिष्ट स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिया। काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों की सुविधा के लिए इंतजाम किए गए थे। पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। भीड़ को देखते हुए स्पर्श दर्शन की व्यवस्था बंद रही। साथ ही सभी तरह के पास भी निरस्त रहे। काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर समेत आसपास के इलाके में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया था।

तस्वीरें ...