दूषित पेयजल आपूर्ति विभिन्न समस्याओं को लेकर सपाईयो ने जताया विरोध, जलकल के जीएम को उंगली पर गिनाई शहर की समस्याएं

 

वाराणसी। शहर के विभिन्न इलाको मे दूषित पेयजल आपूर्ति को लेकर सपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जल कल के नवागत महाप्रबंधक अनूप सिंह से उनके कार्यालय मे मुलाकात कर पत्रक सौंपा। उन्होंने दूषित पेय जल व् विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया। 

सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा (विश्वकर्मा ) ने महाप्रबंधक अनूप सिंह से कहा कि शहर के विभिन्न इलाको मे दूषित पेयजल की आपूर्ति होने के कारण आमजन त्रस्त हैं। विभागीय अधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे है। सपा नेता विष्णु शर्मा ने बागहाडा, रामनगर एवं नगवां आदि इलाकों में दूषित पेयजल की आपूर्ति की शिकायत दर्ज कराते हुए रोष व्यक्त किया। उन्होने जी० एम० से नगवां के पंचक्रोशी क्षेत्र में कई दिनों से पेयजल की आपूर्ति न किए जाने आमजन को हो रहे कठिनाई पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द पेयजल उपलब्ध कराए जाने की मांग की। 

अमन यादव महानगर अध्यक्ष बाबा साहब अंम्बेडकर वाहिनी ने तत्काल सीर गोवर्धनपुर जल जमाव की समस्या सीवर चोक जैसी जटिल समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा। जिससे मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू, जैसे गंभीर बीमारियों से क्षेत्रवासी बच सकें। कैन्ट विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव एवं राष्ट्रीय महासचिव सत्यप्रकाश सोनकर ने जी० एम० से कहा कि विश्व प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला प्रारंभ होने वाली है। मगर उपरोक्त स्थान पर मैनहोल का ढक्कन खुला होने के कारण रामलीला प्रेमियों को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। सपाईयोंकी शिकायत को लेकर जल कल के महाप्रबंधक अनुप सिंह ने जल्द समस्याओं के समाधान के लिए आश्वस्त किया। 

पत्रक सौपने वालो मे प्रमुख रूप से सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा (विश्वकर्मा), कैन्ट की पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव, अमन यादव नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष बाबा साहब अंम्बेडकर वाहिनी, सत्य प्रकाश सोनकर (राष्ट्रीय महासचिव), कैन्ट विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप कश्यप, पूर्व पार्षद शंभू नाथ बाटुल, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष विवेक कहार, आमीर अहमद, प्रदीप मोदनवाल, गोविंद यादव, संजय यादव, आकाश विश्वकर्मा, पप्पू यादव,रविदास,सूरज बिदं, आशीष यादव, शैलेन्द्र सिंह, उमेश यादव, भोला पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।