राम मंदिर लोकार्पण के दिन सरकार घोषित करे सार्वजनिक अवकाश, संत समिति ने उठाई मांग 

श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित त्रयंबकेश्वर हाल में अखिल भारतीय संत समिति, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री काशी विद्वत परिषद की ओर से बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से विशिष्टजनों को सम्मानित किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने राम मंदिर लोकार्पण के दिन 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की।
 

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित त्रयंबकेश्वर हाल में अखिल भारतीय संत समिति, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री काशी विद्वत परिषद की ओर से बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से विशिष्टजनों को सम्मानित किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने राम मंदिर लोकार्पण के दिन 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की। 

उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्म भूमि में जब रामलला विराजमान होंगे तो सम्पूर्ण विश्व का हिंदू जनमानस धन्य हो जाएगा। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने को उस दिन देशी, विदेशी मेहमानों को लेकर विभिन्न राष्ट्रों के लगभग 150 विमान अयोध्या में उतरेंगे। संपूर्ण राष्ट्र में जश्न के साथ धार्मिक आयोजन होंगे व पूरे देश में दीपावली भी मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन सार्वजनिक छुट्टी घोषित किया जाए। इस आशय का मांग पत्र उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को भी भेजा है। 

स्वामी जितेंद्रानंद ने कहा कि राम जन्म भूमि आंदोलन मे देश के संतो संग तमाम राम भक्तों ने बड़ा बलिदान दिया। इस दौरान हजारों लोगों ने प्रभु राम के लिए जेल की यात्रा भी खुशी खुशी कर डाली। कार्यक्रम से उन सभी परिवारों को जोड़ने का काम हो रहा जो उनके जीवन में नई खुशी लेकर आया है। देश के मंदिरो से सर्वदा समाज का भला हुआ है, इसलिए मंदिर की आर्थिक व्यवस्था को स्वतंत्र कर मंदिर आधारित सामाजिक व्यवस्था करने की जरूरत है।

श्री काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर नागेंद्र पाण्डेय ने कहा कि संस्कृति संसद के प्रणेता स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती के चलते हिंदुत्व की धार प्रबल हुई है, काशी का मान भी बढ़ा है। उन्हों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्य शैली अद्भुत है। वे इस देश के महान पीएम के रूप में स्थापित हो चुके हैं। जो अमेरिका वीजा देने में आनाकानी करता था वही अमेरिका अब मोदी का गुणगान ही नहीं करता मोदी से हाथ मिलाकर अपनी शान समझता है। संचालन डॉक्टर गोविंद शर्मा ने किया। इस अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रोफेसर नागेंद्र पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. लोकनाथ पांडेय, प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह, समेत कई प्रशासनिक अधिकारियों,समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

इस दौरान पाताल पुरी मठ के महंत बाबा बालक दास, अन्नपूर्णा मंदिर के महंत रामेश्वर पुरी, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ सुनील वर्मा,  महंत सुरेंद्र गिरी, काशी विद्युत परिषद के महासचिव प्रोफेसर रामनारायण द्विवेदी, विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री आनंद पाण्डेय,डा. मारुती नंदन मिश्रा, उषा पाण्डेय, विभा मिश्रा, ममता सिंह आदि रहे।