पीएम के आगमन से पूर्व संयुक्त किसान मोर्चा का आंदोलन स्थगित, जिलाधिकारी ने विभिन्न मुद्दों पर बैठक कर की चर्चा

 
वाराणसी। पीएम मोदी के आगमन से पहले संयुक्त किसान मोज्दूर मोर्चा के किसानों का आंदोलन प्रशासन ने समाप्त करा दिया है। जिसके बाद किसानों ने अपना आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया है। इस सम्बन्ध में सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में किसानों की बैठक हुई। जिसमें किसानों की समस्याओं व उनकी मांगों पर चर्चा हुई। 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिले के आला अधिकारियों और संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक विनय शंकर राय "मुन्ना" के नेतृत्व में किसानों संग मैराथन बैठकों के बाद सार्थक वार्ता सहित अधिकांश मुद्दों पर सहमति के बाद किसानों का आंदोलन स्थगित हो गया। 

किसानों व प्रशासनिक अधिकारियों  की बैठक के बाद जो निर्णय सामने आये हैं, उसके मुताबिक, काशी द्वार, जीटी रोड आवासीय योजना, वर्ल्ड सिटी एक्सपो, मेडिसिटी सहित सभी आवासीय योजनाएं स्थगित कर भूमि अर्जन एवं पुनर्वास कानून के आधार पर किसानो की सहभागिता में समीक्षा होगी। जिसमें किसानो की सहमति या असहमि के आधार पर भूमि अर्जन एवं पुनर्वास कानून के आधार पर अंतिम निर्णय होगा। इसके साथ ही ट्रान्सपोर्ट नगर सहित अन्य योजनाओ में किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे समीक्षा के बाद वापस होंगे।  

जिलाधिकारी और किसानों की बैठक में 80 प्रतिशत किसानों के सहमति देने पर योजना को लागू करने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि 80 प्रतिशत किसान समर्थन नहीं देते हैं, तब इसका निर्णय कानून के आधार पर होगा, वरूणा विहार योजना पहले ही निरस्त हो चुकी है। मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर के वैधानिक मुद्दो के निस्तारण हेतु सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में हाईपावर कमेटी गठित कर त्वरित निस्तारण, सभी किसानों के परिसम्पत्तियो का मूल्यांकन होगा एवं माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में ट्रांसपोर्ट नगर के विचाराधीन मुकदमे के त्वरित निस्तारण हेतु भी कमेटी गठित कर आने वाली तिथि पर जबाबदेही दाखिल कर त्वरित मुकदमे के निस्तारण में सहयोग देने का अधिनस्थो को जिलाधिकारी ने निर्देश दिये।

बैठक एवं वार्ता में विनय शंकर राय "मुन्ना", कृष्ण प्रसाद पटेल उर्फ छेदी पटेल, सतीश पटेल, उदय प्रताप पटेल, अमलेश पटेल, रामजी सिंह, विजय नारायण पटेल , हृदय नरायण उपाध्याय, राजेश सिंह, संतोष कुमार पटेल, मेवा लाल, खटाई  लाल शर्मा, अंशु उपाध्याय , प्रेम शाह,  विजय गुप्ता , दिनेश तिवारी , विजय गुप्ता, राजेश वर्मा, नरायणी सिंह, रमेश पटेल, शिव गौर, धीरू यादव सहित इत्यादि किसान शामिल थे।