अखिलेश यादव का पुतला फूंके जाने पर भड़के सपाई, कचहरी में किया जबरदस्त प्रदर्शन, पुलिस प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

 
वाराणसी। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और अखिलेश यादव का पुतला फूंके जाने के बाद समाजवादी पार्टी ने बुधवार को कचहरी में जोरदार प्रदर्शन किया। जिसमें उन्होंने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस. चिनप्पा को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रशासन से कानून व्यवस्था को सुधारने की मांग की।

इस विरोध के दौरान एमएलसी आशुतोष सिंह ने कहा कि वाराणसी में अपराध दर लगातार बढ़ रहा है और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हमारे नेता अखिलेश यादव का पुतला जलाया गया। उन्होंने कहा कि इस घटना के खिलाफ हमने विरोध दर्ज कराया है, और अगर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो सपा सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।

सपा के जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने कहा कि अगर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो वाराणसी के हर छत से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि चाहे इसके लिए मुकदमा दर्ज हो या उन्हें जेल भेजा जाए, इससे वे पीछे नहीं हटेंगे और आंदोलन जारी रखेंगे।

सपा नेता इस्तकबाल कुरेशी ने कहा कि चाहे हजारों मुकदमे लिख दिए जाएं, सपा संघर्ष की पार्टी है और मुकदमों से डरने वाली नहीं है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर 30 मिनट में 30 हजार पुतले जलाकर वे विरोध करेंगे। इस प्रदर्शन में सपा जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, एमएलसी आशुतोष सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।