ओम प्रकाश राजभर के मायावती पर बयान के खिलाफ सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का पलटवार, कहा, बीजेपी में जाकर लोडर हो गये...

 
वाराणसी। बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश द्वारा विवादित बयान दिए जाने पर सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने ओमप्रकाश राजभर को नसीहत देते हुए कहा है कि बीजेपी में जाकर राजभर खुद लोडर हो गए हैं।

वीरेंद्र सिंह ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर भाजपा में जाकर खुद लोडर हो गये हैं। पहले वह अपना मूल्यांकन करें, उसके बाद नसीहत दें। कहा कि ओपी राजभर की आवाम ने उन्हें नेता बनाया है। मायावती के खिलाफ गंदे आरोप लगाना उन्हें शोभा नहीं देता। 

सपा सांसद ने आगे कहा कि ओमप्रकाश राजभर की अपनी पार्टी है। उन्हें किसी पार्टी के नेता पर इस तरह की बयानबाजी शोभा नहीं देती। बीजेपी अपने को क्लीन और दूसरों को भ्रष्ट बताती है। वहीं वीरेंद्र सिंह ने उपचुनाव को लेकर भी भाजपा पर आरोप लगाये हैं। वीरेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी यूपी में तैयार नहीं है इसलिए चुनाव नहीं करा रही है।