सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने शहीद अनूप यादव के परिवार को दी सांत्वना, कहा – बलिदान को हम हमेशा याद रखेंगे
Jan 22, 2025, 18:33 IST
वाराणसी। जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सेना जवान अनूप यादव के निधन पर पूर्व मंत्री एवं चंदौली के लोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह ने चोलापुर क्षेत्र के तेवर गांव जाकर उनके परिवार से मुलाकात की और गहरी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने शहीद के परिवारजनों से मिलकर उन्हें इस कठिन घड़ी में धैर्य और शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
सांसद वीरेंद्र सिंह ने भगवान से प्रार्थना की कि शहीद के परिवार को इस दुख से उबरने की हिम्मत मिले। उनके साथ इस अवसर पर डॉ. उमाशंकर यादव, सुनील सिंह, शिशिर कुमार सिंह और संजय यादव जैसे लोग भी उपस्थित थे, जिन्होंने शहीद के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
वीरेंद्र सिंह ने शहीद अनूप यादव के बलिदान को सम्मानित करते हुए कहा कि उनके साहस और समर्पण को हम हमेशा याद रखेंगे।