बेनीपुर में हुए मारपीट में बुजुर्ग की मौत के बाद मृतक के घर शोकसभा में पहुंचे सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, परिजनों को दी सांत्वना
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर (महेशपट्टी) गांव में जमीनी विवाद को लेकर विगत दिनों हुए ब्राह्मण व मौर्या में हुई मारपीट के दौरान घायल चार दिन बाद ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मुन्नीलाल मौर्य की मौत हो गई थी। घटना के बाद शोकाकुल परिवार से मिलने रविवार को जौनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिवार को ढांढस बंधाते हुए सांत्वना प्रकट किया।
सपा सांसद के साथ पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान, नीतिकेश सिंह रिक्की जिला पंचायत सदस्य, आनंद मौर्या, कन्हैयालाल राजभर ने मृतक मुन्नीलाल मौर्य के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शोक व्यक्त किया। इस दौरान सांसद बाबू सिंह कुशवाहा के साथ पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने मृतक के बेटे कमलेश मौर्य तथा उनके पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर घटना के बारे में जानकारी लेते हुए न्याय दिलाने हेतु सांत्वना दिया। मौके पर पहुंचे एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव से कहा कि फरार दोषियों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने और पीड़ित के जमीन को चिन्हित कर उन्हें दिलाने व सरकार से उचित मुआवजा तथा न्याय दिलाने हेतु सांत्वना दिया।
बता दें कि मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर (महेशपट्टी) गांव में एक सप्ताह पूर्व हुए जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडा व ईट-पत्थर में महिला समेत दर्जन भर लोग घायल हो गये थे। घटना के चार दिन बाद ट्रामा सेंटर में इलाज़ के दौरान 60 वर्षीय मुन्नीलाल मौर्य नामक बुजुर्ग की मौत हो गई थी । इससे गांव में और भी तनाव बढ़ गया है। तनाव को देखते हुए गांव में भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई थी।
उक्त मामले में एक सप्ताह पूर्व मिर्जामुराद पुलिस ने एक पक्ष से राजाराम दुबे, गोविंद दुबे, राधा राम दुबे, उत्कर्ष यादव, अंकित चौबे, अभिषेक मिश्रा व शुभ चतुर्वेदी नामक सभी आरोपी को क्षेत्र के साधु कुटिया तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।