वाराणसी पहुंचे कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक, अयोध्या राम मंदिर में सपा नेताओं के प्रवेश को लेकर कह दी बड़ी बात, जमकर बोला जुबानी हमला
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के संसदीय क्षेत्र के सांसद सुब्रत पाठक अपने एकदिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। शनिवार को सर्किट हाउस में मीडिया से वार्ता करते हुए सुब्रत पाठक ने समाजवादी पार्टी पर जमकर जुबानी हमला किया। सुब्रत पाठक ने जहां एक तरफ अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट से अपील किया कि समाजवादी पार्टी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में ना बुलाया जाए, तो वहीं उन्होंने मृतक कर सेवकों की सच्ची श्रद्धांजलि के लिए समाजवादी पार्टी के नेताओं को मंदिर आने पर बैन किए जाने की मांग की। सुब्रत पाठक ने कहा कि जब तक समाजवादी पार्टी माफी नहीं मांगती है, तब तक उन्हें अयोध्या की धरती पर नहीं आने देना चाहिए।
रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा में विपक्ष के नेताओं को न बुलाए जाने पर सुब्रत पाठक ने कहा कि यह ट्रस्ट का मामला है ट्रस्ट किसे बुलाता है और किसको नहीं। मैं ट्रस्ट से सिर्फ इतना ही आग्रह करता हुं कि आप जिस किसी को भी बुलाए उसकी भगवान श्री राम में आस्था हो। आज वह राजनीतिक दल वहां जाने के ललाइत है और आरोप लगा रहे है, कि सरकार और बीजेपी हमे बुला नहीं रही है। ऐसे लोग भगवान श्री राम की आस्था के लिए नहीं बल्कि अपनी राजनीति के लिए वहां जाना चाहते हैं। यह वहीं लोग हैं जो कभी मंदिर बन ना पाए उसके लिए अड़ंगा लगाते थे। जो सुप्रीम कोर्ट में मंदिर के खिलाफ बड़े-बड़े वकील खड़े कर देते थे। जब उनकी सत्ता थी तो उन्होंने भगवान श्री राम को काल्पनिक और मंदिर को मानने से इनकार कर दिया था। मंदिर बनाए जाने को लेकर यह लोग मजाक बनाया करते थे। यह लोग आम जनमानस और भारतीय जनता पार्टी को चिढ़ाते थे।
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने नीचिता की हद ही पार कर दी थी, जब सत्ता में रहते हुए निर्दोष राम भक्तों पर उन्होंने गोली चलवा दिया। भगवान श्री राम के भक्तों की हत्या करवाने की घटना आज भी लोगों के जहन में है और लोग उसे नहीं भूल सकते है। उन लोगों ने यहां तक कह दिया था की जरूरत पड़ती तो और गोली चलवाते। जो लोग हमारी आस्था को अपमानित करते थे, जिनको प्रभु श्री राम से कोई आस्था नहीं है। इसलिए मैंने ऐसे लोग खासकर समाजवादी पार्टी जो श्री रामचरितमानस से जलती है और हमारी आस्था को ठेस पहुंचाती है ऐसे लोगों को मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में कदापि ना बुलाया जाए और यदि गलती से भी यह लोग मंदिर में पहुंच जाते है, तो उन्हे मंदिर में प्रवेश न दिया जाए। जब तक यह लोग माफी ना मांगे तब तक आजीवन इनको मंदिर में जाने पर बैन लगा दिया जाए। मैं अयोध्या के लोगों से अपील करता हूं कि अयोध्या के लोग इन्हें मंदिर तो छोड़िए अयोध्या की धरती पर भी ना आने दे। यह सबसे बड़ी श्रद्धांजलि हमारे निर्दोष मारे गए राम भक्तों के लिए होगी।
कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि काशी में आने पर देश का बदलाव स्पष्ट नजर आता है। सिर्फ काशी का परिवर्तन ही नहीं हुआ है बल्कि हमारी संस्कृति को भी महत्व मिला है, वह भी काशी से दिखाई देता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में आम जनता का कैसे उत्थान हो और विभिन्न क्षेत्रों में देश कैसे आगे बढ़े उस पर काम किया है। इसीलिए वह मजबूती से कहते हैं की तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। विकसित भारत का संकल्प जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है, आज से 50 साल पहले कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ नारा दिया था "गरीबी हटाओ", और उनका यह नारा सिर्फ नारा बन कर रहा गया। जिस प्रकार व सत्ता में आकर गरीबों को लूटते रहे उसके उलट बीजेपी सरकार ने पीएम मोदी के नेतृत्व में काम किया और 13 करोड़ से ऊपर लोगो को गरीबी रेखा से ऊपर लेकर आई है। आज वर्तमान समय में सरकार खास आदमी से लेकर आम आदमी तक की चिंता कर रही है।