मुलायम सिंह के जन्मदिन पर काशी में निकली सद्भावना साईकिल यात्रा, युवजन सभा ने गरीब बच्चो में बाटा शिक्षा की समाग्री

 
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव का 85वें जन्मदिन पर वाराणसी में समाजवादी पार्टी ने सद्भावना साईकिल यात्रा निकाल देश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई सहित तमाम मुद्दों के आवाज को बुलंद किया। वही समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश महासचिव अजय फौजी के नेतृत्व में मालिन बस्ती में रहने वाले गरीब बच्चो में शिक्षा की सामग्री वितरण कर जन्मदिन मनाया। 
साईकिल यात्रा का मुख्य उद्देश्य भाजपा सरकार में तेजी से बढ़ती हुई मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, एवं बढ़ते हुए अपराध के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिये प्रेरित करना रहा।यात्रा में कार्यकर्ताओं ने जाति जनगणना कराना होगा वर्ना तुमको जाना होगा, बेरोजगारों को काम दो-काम दो काम दो, जब से भाजपा आई है-कमर तोड़ मंहगाई है, पी डी ए जागेगा-भाजपा हारेगा, समाजवादी पार्टी जिन्दाबाद, अखिलेश यादव जिन्दाबाद, जब तक सूरज चांद रहेगा-नेता जी का नाम रहेगा आदि नारा लगाते हुए चल रहे थे ।
साईकिल यात्रा के आजाद पार्क लहुराबीर पर समापन भाषण को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष दिलीप डे ने कहा कि विपक्षी एकता से भाजपा हताश हो चुकी है। पार्टी विशेष को लाभ पहुचाने के उद्देश्य से प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा साजिश कर वोटर लिस्ट से बड़े पैमाने पर लोगों का नाम काट दिया गया वहीं दूसरी तरफ विपक्षी समर्थक वोटरों का नाम उनके मुहल्ले के वोटर लिस्ट में न हो कर दूसरे मुहल्ले के वोटर लिस्ट में डाल दिया गया है ताकि वह लोग वोट न डाल सके । महानगर अध्यक्ष दिलीप डे ने कहा कि ये सरकार पूंजीपतियों, उद्योगपतियों एवं जमाखोरों के लिए काम कर रही है। इस सरकार का आम जनता की भलाई से कोई लेना-देना नहीं है।
सद्भावना साईकिल जुलूस व सभा में प्रमुख रूप से कार्यकारी महासचिव महानगर योगेन्द्र यादव, डाक्टर बहादुर सिंह यादव, महेन्द्र सिंह यादव, आरती यादव महानगर अध्यक्ष सामाजवादी महिला सभा वाराणसी, ज़ाहिद नासिर, रजत कुमार, रामजी यादव, विवेक जोसफ, मोहम्मद साहिल, अजहर अली सिद्दिकी, विनोद यादव, आरती कुशवाहा, अजय चौधरी मौजूद रहे।