कल वाराणसी आयेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, आज़मगढ़ में कार्यक्रम में होंगे शामिल
Aug 13, 2024, 19:58 IST
वाराणसी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को वाराणसी पहुंचेंगे। यहां से वह सड़क मार्ग से आजमगढ़ में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसकी जानकारी सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ‘लक्कड़’ व पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने दी।
अखिलेश यादव बुधवार की सुबह बाबतपुर स्थित लाल बहादुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेगे। यहां से वह सड़क मार्ग से लालगंज (आजमगढ़ ) में एक निजी चिकित्सालय का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद शाम में वह एयरपोर्ट वापस आएंगे और यहां से वह प्राइवेट वायुयान से लखनऊ प्रस्थान करेंगे।