बीएचयू में पीएचडी एडमिशन को लेकर धरनारत छात्रा को मिला राजनीतिक और सामाजिक संगठनों का समर्थन, सपा सांसद ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सेंट्रल ऑफिस के सामने पीएचडी में प्रवेश की मांग को लेकर धरने पर बैठी छात्रा अर्चिता सिंह का आंदोलन अब जोर पकड़ता जा रहा है। धरने का यह पांचवां दिन है और छात्रा को राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है। सोमवार को चंदौली से सपा सांसद वीरेंद्र सिंह धरनास्थल पर पहुंचे और छात्रा से बात की। उन्होंने छात्रा की मांग का समर्थन करते हुए प्रदर्शन की चेतावनी दी। 
 

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सेंट्रल ऑफिस के सामने पीएचडी में प्रवेश की मांग को लेकर धरने पर बैठी छात्रा अर्चिता सिंह का आंदोलन अब जोर पकड़ता जा रहा है। धरने का यह पांचवां दिन है और छात्रा को राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है। सोमवार को चंदौली से सपा सांसद वीरेंद्र सिंह धरनास्थल पर पहुंचे और छात्रा से बात की। उन्होंने छात्रा की मांग का समर्थन करते हुए प्रदर्शन की चेतावनी दी। 

 

सांसद वीरेन्द्र सिंह और एमएलसी आशुतोष सिन्हा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल अर्चिता से मिलने पहुंचा। उन्होंने छात्रा से मुलाकात कर समर्थन जताया और उसे न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। सांसद वीरेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय प्रशासन से वार्ता की और चेतावनी दी कि अगर अर्चिता को न्याय नहीं मिला तो समाजवादी पार्टी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।

इसके अलावा, दीक्षा महिला कल्याण शोध संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोषी शुक्ला भी धरनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद है कि एक योग्य और सभी दस्तावेज पूरे रखने वाली छात्रा को पीएचडी में प्रवेश से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है, जबकि यह एक बेटी की शिक्षा और अधिकार से जुड़ा मुद्दा है। संतोषी शुक्ला ने कहा कि एक ओर वह "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" का नारा दिया जा रहा है, वहीं पीएम के ही संसदीय क्षेत्र में एक बेटी को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की कि अर्चिता सिंह को अविलंब पीएचडी में प्रवेश दिया जाए, ताकि उसकी शैक्षणिक यात्रा बाधित न हो।

छात्रा से मिले एडीएम सिटी, कुलपति से करेंगे वार्ता
बीएचयू केंद्रीय कार्यालय के सामने पीएचडी में प्रवेश की मांग को लेकर धरने पर बैठी छात्रा अर्चिता सिंह से सोमवार को एडीएम सिटी पहुंचे। उन्होंने अर्चिता से लगभग 10 मिनट तक मुलाकात कर मामले की पूरी जानकारी ली और महत्वपूर्ण बिंदुओं को नोट किया। एडीएम सिटी ने मौके पर मौजूद मीडिया से बातचीत में कहा कि वे धरने पर बैठी छात्रा से बात करने आए हैं और जल्द ही विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति से इस विषय पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मुद्दे पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन वार्ता के बाद स्थिति स्पष्ट की जाएगी।
<a href=https://youtube.com/embed/mEXhNoP9vfw?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/mEXhNoP9vfw/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">