मलदहिया लोहा मंडी से निकली साई बाबा का भव्य पालकी शोभा यात्रा

 
वाराणसी। धर्म की नगरी काशी में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष श्री साईं बाबा की भव्य पालकी शोभा यात्रा निकाली गई। मलदहिया के लोहा मंडी स्थित श्री साईं बाबा मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई। बुधवार की सुबह निकली यह शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। श्री साईं मंदिर से शंख, डमरू दल सहित अनेको बाजे गाजे के साथ अनेको फूल पत्तियों से सजा पालकी यात्रा को निकला गया।
पालकी पर विराजमान बाबा साई नाथ का शोभा यात्रा में घोड़े पर सवार देवी देवता स्वरूप कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे। शोभा यात्रा में सबसे आगे माँ काली ने अपना चमत्कार दिखाया, तो बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जय- जय कार के उद्घोष के साथ चल रहे थे।
इस पालकी शोभा यात्रा के आयोजक रजनीश कन्नौजिया ने बताया कि यात्रा लोगो के सुख समृद्धि की कामना को लेकर निकाला जाता है। यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः मलदहिया मन्दिर पर आकर समाप्त हुआ, जहां भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया।