सावन के चौथे सोमवार को बाबा विश्वनाथ का होगा रुद्राक्ष श्रृंगार, रविवार को भी लाखों भक्तों ने किये दर्शन, देर तक लगी रही लाइन

 

वाराणसी। सावन के चौथे सोमवार पर बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को श्रद्धालुओं का रेला उमड़ने वाला है। बाबा के दर्शन को रात से ही लाइन लग गयी है। भोर की मंगला आरती के बाद बाबा का कपाट आम भक्तों के लिए खोल दिया जायेगा। 

सोमवार से पूर्व रविवार को भी बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन किया। दिन में भी कई बार बांसफाटक के पास बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की लाइन लगी रही। इसके साथ ही मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के चौक चौबंद इंतजाम किये गये हैं। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने रविवार की शाम परिसर में भ्रमण कर तैयारियां देखी। 

सावन के चौथे महादेव को अत्यंत्र प्रिय रुद्राक्ष से सावन के चौथे सोमवार को बाबा विश्वनाथ का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। काशीपुराधिपति अद्भुत स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे। बाबा के दर्शन और जलाभिषेक को भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में प्रशासन तैयारी में जुटा है। अपर पुलिस आयुक्त एस चन्नप्पा और डीसीपी काशी जोन गौरव वंसवाल ने विश्वनाथ धाम में तैयारी देखी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

बता दें कि वर्तमान में वाराणसी में गंगा के बढ़े जलस्तर के मद्देनजर श्रद्धालुओं का ललिता गेट समेत तीन द्वार से प्रवेश बंद कर दिया गया है। ऐसे में मात्र दो द्वार से ही श्रद्धालु सोमवार को बाबा दरबार में दर्शन पूजन करेंगे। ऐसे में दोनों द्वार पर दबाव बढ़ने की आशंका है। जिसे लेकर मंदिर प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है।