वाराणसी में मनरेगा पर बवाल : मार्च निकाल रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से पुलिस की तीखी झड़प, कार्यकर्ताओं को रोड पर घसीटा, 35 गिरफ्तार
वाराणसी। मनरेगा का नाम बदलकर वीबी जी राम जी किए जाने के विरोध में रविवार को बीएचयू से मार्च निकालकर रविंद्रपुरी जवाहर नगर स्थित प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय का घेराव करने जा रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक दिया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकेडिंग को फांदने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने तीखी झड़प हुई। इसमें एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी सड़क पर गिर पड़े। पुलिस ने 35 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। सभी को पुलिस लाइन ले जाया गया। उनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई में प्रशासन जुटा रहा।
एनएसयूआई ने मनरेगा का नाम बदले जाने के विरोध में प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय के घेराव का ऐलान किया था। मार्च को लेकर पुलिस पहले से ही अलर्ट थी। मौके पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर शिवहरी मीणा, एडीसीपी सरवणन टी समेत एसीपी, कई थानों की पुलिस और पीएसी के जवान मुस्तैद रहे। रविवार की दोपहर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता बीएचयू में इकट्ठा हुए। महिला महाविद्यालय के पास से मार्च निकालकर आगे बढ़ने लगे। पहले से मुस्तैद पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से बात की। हालांकि, कार्यकर्ता नहीं मानें और पुलिस की बैरिकेडिंग फांदकर आगे बढ़ने की कोशिश की।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनके हाथों में विभिन्न मांगों और नारों से लिखी तख्तियां थीं। उन्होंने पीएम और सीएम के खिलाफ भी नारे लगाए। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने 35 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ताओं का कहना रहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से मनरेगा से जुड़ी मांगों को लेकर मार्च निकाल रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बिना किसी ठोस कारण के रोककर गिरफ्तार कर लिया। उनका आरोप है कि गिरफ्तारी का स्पष्ट कारण भी उन्हें नहीं बताया गया। कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन ले जाया गया।
डीआईजी ने बताया कि संगठन द्वारा इस रैली के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के मार्च निकालकर कानून व्यवस्था को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा था, इसलिए पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बन गया, हालांकि भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण स्थिति नियंत्रण में रही।
तस्वीरें ...