वाराणसी में 96 किसान परिवारों को 4.825 करोड़ की सहायता, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का लाभ

 

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकरनगर में आयोजित मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 11,690 आश्रित परिवारों को 561.86 करोड़ रुपये की सहायता राशि वितरित की। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण वाराणसी के नवीन सर्किट हाउस सभागार में दिखाया गया। वाराणसी में 96 आश्रित किसान परिवारों को 4.825 करोड़ रुपये की सहायता राशि के प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश के खाद्य सुरक्षा, औषधि प्रशासन और आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, "किसानों का कल्याण उत्तर प्रदेश की पहचान बन चुका है। इस योजना के तहत किसान की परिभाषा का दायरा बढ़ाया गया है, जिसमें खातेदार, सह-खातेदार के साथ-साथ परिवार के कमाऊ सदस्य और भूमिहीन बटाईदार शामिल हैं, जिनकी आजीविका का मुख्य स्रोत कृषि है।"

इस अवसर पर आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु', जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी/जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, विधायक पिंडरा डॉ. अवधेश सिंह, विधायक रोहनिया सुनील पटेल, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव, एसडीएम सदर अमित कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे। यह योजना किसानों और उनके परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उत्तर प्रदेश सरकार की किसान कल्याण की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।