ट्रेन से बछड़े को कटने से बचाने के लिए वंदे भारत पर किया पथराव, RPF ने भेजा जेल
Feb 29, 2024, 09:34 IST
वाराणसी। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव करने वाले एक युवक को पड़कर जेल भेज दिया। इस युवक के खिलाफ आरपीएफ पोस्ट बनारस पर बीते 2 फरवरी को मुकदमा दर्ज किया गया था।
उप निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने मुखबिर की सूचना पर बनारस हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन के बीच कच्ची सड़क लाइन के किनारे से आरोपी को रात 8 बजे गिरफ्तार किया।
रेलवे पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रोहनिया के मड़ाव का निवासी है। उसका नाम राजन प्रजापति है। बताया कि 2 फरवरी को वंदे भारत ट्रेन से बछड़े को कटने से बचने के लिए पत्थर मारा था। जो ट्रेन के सामने वाले शीशे में जाकर लग गया।